×

धनबाद स्टेशन रोड होगा बंद, तोड़े जाएंगे शहर की रेल कॉलोनियों के 388 आवास

DB

धनबाद स्टेशन रोड होगा बंद, तोड़े जाएंगे शहर की रेल कॉलोनियों के 388 आवास

झारखंड के धनबाद जिला के कुछ लोगों को झटका लगने वाला है. दरअसल धनबाद के स्टेशन रोड को बंद किया जा रहा है. जिसके कारण रेल कॉलोनियों में आने वाले 388 आवासों को ध्वस्त किया जाएगा. बता दें कि डीआरएम बंगले से रेलवे क्लब के पास तक और वहां से रांगाटांड़ तक नई फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. स्टेशन रोड से रांगाटांड़ तक 15 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए यहां स्थित पुरानी रेल कॉलोनी के आवासों को तोड़ना जरूरी है. मालूम हो कि धनबाद स्टेशन के पुनर्विकास के लिए धनबाद स्टेशन रोड को बंद किया जा रहा है.

इन इलाकों में टूटेंगे आवास

मिली जानकारी के अनुसार धनबाद की रेल कॉलोनियों के 388 क्वार्टर तोड़े जायेंगे. इनमें रांगाटांड़ रेल कालोनी, कंस्ट्रक्शन कालोनी, हिल कालोनी, मटकुरिया रेल कॉलोनी समेत शहर की दूसरी रेल कॉलोनियों के जर्जर और परित्यक्त आवास भी शामिल हैं.

बता दें कि धनबाद के इन रेलवे कॉलोनियों की आवासों में लोग अवैध कब्जा कर उसमें रह रहे थे. अब रेलवे के इस फैसले से इन लोगों को काफी झटका लगने वाला है.

You May Have Missed