आप जानते हैं 60/40 कौन सी चिड़िया का नाम है? : चंपई सोरेन
झारखंड कैबिनेट के मंत्री चंपई सोरेन ने नियोजन नीति को लेकर पत्रकारों से ही सवाल कर दिया. झारखंड सरकार की नियोजन नीति पर मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मंत्री चंपई से सरायकेला के गम्हरिया में जब पत्रकारों ने नियोजन नीति को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उल्टे पत्रकारों से ही सवाल पूछ लिया और कहा कि क्या आप जानते हैं कि 60/40 कौन सी चिड़िया का नाम है. इसके साथ ही चंपई सोरेन ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
बीजेपी झारखंड को परेशान करने का काम रही है
न्यूज स्टेट बिहार झारखंड के अनुसार मंत्री सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झारखंड को परेशान करने का काम रही है. जिसमें अब आजसू भी शामिल हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि उनके पास अपनी नीति ही स्पष्ट नहीं है. पहले जब 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति को कैबिनेट में पारित किया गया था तो बीजेपी के एक आदिवासी सदस्य कोर्ट जा पहुंचे और इस नीति के खिलाफ खड़े हो गए. बीजेपी खुद तय नहीं कर पा रही है कि 1932 का साथ देगी या 60/40 का.
आपको बता दें कि राज्य में नियोजन नीति पर घमासान लगातार जारी है.नियोजन नीति को लेकर राज्य में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे को घेरे में ले रहे हैं. राज्य के विद्यार्थी भी नियोजन नीति का जोरदार विरोध कर रहे हैं.