×

ED ने बिरसा मुंडा जेल में मारा छापा, IAS छवि रंजन से मिलते दिखा पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश !

ED ने बिरसा मुंडा जेल में मारा छापा, IAS छवि रंजन से मिलते दिखा पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश !

झारखंड में ईडी की छापेमारी ताबड़तोड़ जारी है, ईडी ने अब बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी की है, इस छापेमारी में ईडी के अधिकारियों को कई अहम सबूत मिले हैं। सोमवार को हुई छापामारी के दौरान ईडी ने जेल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है।

इस सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है की निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन और पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के बीच जेल में मुलाकात हुई थी । प्रेम प्रकाश मुंह को गमछे से डककर छवि प्रकाश के वॉर्ड में गया था, दोनों की ये मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली थी, दोनों की ये मुलाकात उसवक्त हुई थी जब सभी कैदियों को गिनती के बाद उनके वॉर्ड में बंद कर दिया गया था, तब करीब शाम 6:41 में प्रेम प्रकाश अपने वार्ड से निकला और छवि रंजन के वार्ड में पहुंच गया, मुलाकात के बाद वह 7:36 में फिर से अपने वार्ड में आ गया।

जेल में रहने के दौरान 5 मई की रात को दोनो के बीच मुलाकात हुई थी । हैरान करने वाली बात तो यह है जब पूछताछ के दौरान छवि रंजन से पूछा गया था कि क्या वह प्रेम प्रकाश को जानते हैं तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। अब ED छवि रंजन से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पूछताछ करेगी।

बता दे कि दस्तावेज़ में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के आरोप में छवि रंजन को 4 मई को गिरफ्तार कर 5 मई को कोर्ट में पेश किया गया था। 7 मई से रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ अभी भी जारी है। जांच के दौरान यह पता चला कि इस पूरे प्रकरण में प्रेम प्रकाश ,छवि रंजन, अमित अग्रवाल व अन्य द्वारा साजिश रची गई थी। जेल प्रशासन ने कोर्ट से ईडी की मांग को ठुकराने का अनुरोध किया था। हालांकि कोर्ट ने ईटी का पक्ष सुनते हुए सीसीटीवी फुटेज सौंपने का आदेश दिया है।

 

Previous post

झारखंड हाईकोट में राहुल गांधी पर दर्ज अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सुनवाई

Next post

इरफान अंसारी बोले- जामताड़ा में बनाएंगे देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर.. चाहे किडनी क्यों न बेचना पड़े

You May Have Missed