×

रामगढ़ के केला बागानों में बाहरी घुस’पैठियों को घुसने का अवसर नहीं देंगे, उपचुनाव में जोरदार सबक सिखाएंगे : सुदेश महतो

SUDESH MAHTO

रामगढ़ के केला बागानों में बाहरी घुस’पैठियों को घुसने का अवसर नहीं देंगे, उपचुनाव में जोरदार सबक सिखाएंगे : सुदेश महतो

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लग गई हैं. चुनावी वादों का भी दौर शुरु हो चुका है. इसी बीच आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने रामगढ़ के कई पंचायतों का चुनावी दौरा किया.बता दें कि इन पंचायतों में जनसभाओं का आयोजन किया गया. सुदेश महतो ने सभाओं को संबोधित किया और रामगढ़ का जनता से अपील की कि रामगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए आजसू पार्टी के उम्मीदवार सुनीता चौधरी का चुनाव चिन्ह केला छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए.

विकास के नाम पर वोट डालेगी जनता

सुप्रीमो ने कहा- पिछले 15 वर्षों से यहां पर केला का बागान लगा हुआ था जिसे कुछ घुसपैठियों ने घुसकर चुराने का काम किया जो अब यहां की जनता बर्दाशत नहीं करेगी और इस उपचुनाव में उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। अबकी बार यहां के मतदाताओं का मन पूरी तरह से बदल चुका है इस बार जनता विकास के नाम पर वोट डालेगी.

क्षेत्र का विकास एनडीए ही कर सकता है

सुदेश महतो ने कहा कि क्षेत्र का विकास एनडीए ही कर सकता है किसी अन्य पार्टियों में दम नहीं है. रामगढ़ विधानसभा में चंद्रप्रकाश के द्वारा इतने लंबे अरसे से जो ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है वह झारखंड के लिए एक अभूतपूर्व कार्य हुआ है उसे यहां की जनता को कभी भूलना नहीं चाहिए ,यहां के गरीब गुरबा को हक और अधिकार दिलाने के लिए सुख और दुख में साथ देने के लिए हमेशा आजसू पार्टी कृत संकल्पित है. पिछले 3 वर्षों से विकास के नाम पर यहां की जनता को ठगने का काम किया गया है। रामगढ़ में सभी पंचायतों पर अब केला के बागान में बाहरी घुसपैठियों को घुसने का अवसर नहीं देंगे, उपचुनाव में उसका जोरदार सबक सिखाएंगे.

You May Have Missed