×

झारखंड में इकोनोमिक कॉरिडोर की रखी जाएगी नींव, रांची से बनारस का सफर महज 6-7 घंटों में होगा पूरा

ss

झारखंड में इकोनोमिक कॉरिडोर की रखी जाएगी नींव, रांची से बनारस का सफर महज 6-7 घंटों में होगा पूरा

झारखंड राज्य को केंद्र सरकार की ओर से कई फोर लेन सड़को की सौगात मिलने वाली है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च यानी कल झारखंड आएंगे. गडकरी रांची व जमशेदपुर से झारखंड की 13200 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण रोड वाराणसी- रांची इकोनोमिक कॉरिडोर के 4 लेन रोड निर्माण की नींव भी रखी जाएगी. इस सड़क के निर्माण से आवागमन काफी आसान हो जाएगा और इसके साथ समय की भी बचत होगी. इस फोर लेन सड़क के निर्माण से रांची से बनारस की दूरी घट जाएगी. लोग महज 6-7 घंटों में ही रांची से बनारस पहुंच पाएंगे.

5483 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

वाराणसी-रांची इकोनोमिक कॉरिडोर का निर्माण चार चरणों में होगा. जिसकी शुरुआत रांची-कुड़ु होते हुए होगी विंढ़मगंज तक जायेगी. 179 किमी लंबे इस कॉरिडोर के निर्माण में कुल लागत 5483 करोड़ की आएगी. कुड़ु, चंदवा, लातेहार इत्यादि में बाइपास बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को कुल तीन सड़कों का लोकार्पण और 27 नयी सड़कों के निर्माण की नींवनीं रखेंगे. पहले 7005 करोड़ तक की योजनाओं की शुरुआत करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत दो योजनाओं का उद्घाटन व 17 योजनाओं का शिलान्यास था. लेकिन विगत दो दिनों में इस लिस्ट में संशोधन हुआ और एनएचएआइ व एनएच विंग की ओर स्वीकृत कुछ और सड़कों के उद्घाटन-शिलान्यास कराने का निर्णय हुआ है.

You May Have Missed