हरमू रोड में 487 करोड़ में बनेगा फोरलेन फ्लाइओवर, जाने क्या होगी खासियत?
राजधानी में चौथे फ्लाइओवर का निर्माण को तेजी मिल गई है। यह फ्लाइओवर हरमू रोड पर बन रहा है, जिसकी लंबाई 3.528 किलोमीटर होगी। इसे कांके रोड में एसीबी कार्यालय से लेकर हरमू चौक के समीप बनाया जायेगा। पथ निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए करीब 487 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
साथ ही इसके बादी तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद, अब इसे प्रशासनिक मंजूरी दी जाएगी और उसके बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह फ्लाइओवर राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की उम्मीद है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, हरमू फ्लाइओवर निर्माण के लिए बनाये गये इस्टीमेट में से निर्माण की लागत 355 करोड़ रुपये होगी। वहीं, शेष राशि भू-अर्जन, बिजली उपकरणों की शिफ्टिंग, पाइप लाइन की शिफ्टिंग, कंसल्टेंसी चार्ज आदि में खर्च किये जायेंगे। वर्तमान में भू-अर्जन के लिए केवल 10 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च किया गया है।
रांची में फिलहाल तीन अन्य स्थानों पर भी फ्लाइओवर निर्माण का काम प्रगति पर है। इस परियोजना के माध्यम से शहर के यातायात को आरामदायक बनाने की योजना है।
प्रस्तावित हरमू फ्लाइओवर और निर्माणाधीन रातू रोड फ्लाइओवर दोनों रातू रोड के मुख्य चौराहे पर से होकर गुजरेंगे। निर्माणाधीन रातू रोड फ्लाइओवर की ऊंचाई करीब सात मीटर की है। ऐसे में हरमू फ्लाइओवर को रातू रोड फ्लाइओवर के सात मीटर ऊंचा बनाया जायेगा। यानी रातू रोड चौराहा स्थित जंक्शन पर हरमू फ्लाइओवर की ऊंचाई 14 मीटर होगी।