लिव इन पार्टनर की शादी रुकवाने झारखंड से बिहार पहुंची लड़की, क्या है पूरा मामला
आज कल समाज में लिव-इन का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है. लिव-इन यानी जब लोग बिना शादी के ही पति-पत्नी के जैसे साथ रहने लगते हैं. लेकिन ऐसे रिश्ते में अक्सर धोखे भी मिल जाते हैं. इसी तरहे का एक मामला बिहार-झारखंड से सामने आया है. दरअसल, बिहार(मधेपुर) का युवक और झारखंड(बोकारे) की युवती पिछले 13 साल से एक साथ लिव इन में रहते थे और अब युवक युवती को धोखे में रख कर शादी करने जा रहा था. जब ये बात लड़की को पता चली तो वह पुलिस के साथ लड़के के शादी में पहुंच गई. पुलिस ने युवक की शादी रुकवा दी.
युवती ने बताई पूरी बात
युवती ने मधेपुर थानाध्यक्ष व मधेपुर बाजार के लोगों को पूरी बात बताई । उसने बताया कि वह वैशाली के महुआ की मूल निवासी तथा बोकारो में रहती है। युवती के पिता बोकारो में निजी विश्वविद्यालय में शिक्षक हैं। युवती का पारिवारिक संबंध वैशाली के महनार में है। वह अपनी संबंधी के यहां 2009 में युवती महनार गई थी। यहीं, उस युवक से युवती को प्यार हो गया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। बाद में 2018 में युवक की सरकारी नौकरी लगी। अभी वह गुवागुहाटी में पदस्थापित है। दोनों पिछले 13 वर्षों से साथ रहते आए हैं। युवक बोकारो आता-जाता था। लड़की ने बताया कि 2010 में वह गर्भवती हो गई थी। उस समय कुछ समय के लिए युवक ने उसका साथ छोड़ दिया था। इस बीच लड़की के माता-पिता ने उसकी शादी महनार में ही दूसरी जगह करा दी। लेकिन, युवक को जब इसका पता चला तो वह युवती के पास पहुंचा और उसे अपने साथ ले आया। प्रेमी की बात मानकर उसने पति से तलाक ले लिया। बता दें कि अभी युवती के साथ उसकी 11 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है. युवती ने बताया कि 3 महिने पहले तक युवक, युवती के साथ ही था। वह भी गुवागुहाटी आती-जाती थी। लेकिन युवक के परिजनों ने बताया कि उन्हें युवक के इस करतूत की जानकारी नहीं थी।
बता दें कि सारी सच्चाई जानने के बाद लड़की पक्ष(जहां शादी होनी थी) वालों ने अपनी लड़की की शादी इस लड़के से कराने से मना कर दिया और दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष से शादी में खर्च हुई रकम भी मांगी है.