×

झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब निजी स्कूलों से भी बेहतर पढ़ाई की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है सरकार : हेमंत सोरेन

cm

झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब निजी स्कूलों से भी बेहतर पढ़ाई की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है सरकार : हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा को लेकर राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं इसी दौरान मुख्यमंत्री लातेहार पहुंचे. लातेहार में झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर सीएम सोरेन ने कहा- अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. बच्चों को अब निजी विद्यालयों से भी बेहतर पढ़ाई की सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है. इस मौके पर सीएम ने छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य- पुस्तक सामग्रियों का वितरण भी किया.

राज्य में खोले जा रहे हैं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में शिक्षा के सेक्टर में सुधार के लिए राज्य में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय )खोले जा रहे हैं. सीएम ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में नए सेशन से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी और ये सीबीएसई से एफिलिएटिड होंगे. सीएम ने लोतेहार के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का जायजा लिया और वहां के छात्रावास का भी निरीक्षण किया और बताया कि छात्रावास में खाना बनाने के लिए रसोईया की सुविधा होगी साथ ही सुरक्षा के लिए चौकीदार भी तैनात रहेंगे. यहां अनाज की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल का भी जायजा लिया
मुख्यमंत्री जिले के सदर अस्पताल भी पहुंचे. यहां 24×7 आपातकालीन सेवा का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने डायग्नोस्टिक लैब और ओपीडी की व्यवस्था को विशेष रूप से देखा. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतरी शामिल हैं.

बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक वैद्यनाथ राम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

You May Have Missed