झारखंड में हुई गुड्डा-गुड़िया की अनोखी शादी, दो हजार लोग इस शादी में हुए शामिल
झारखंड के जमशेदपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहां के लोगों ने एक अनोखी शादी देखी. बता दें जमशेदपुर के भलूवासा क्षेत्र में गुड्डा गुड़िया की शादी कराई गई. शादी भी कोई खेल नहीं, बिल्कुल असली शादी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में लाखों रुपए भी खर्च किए गए और हजारों लोगों ने इस शादी में शिरकत भी की. खबर सुनने में थोड़ी विचित्र जरुर है लेकिन यह सत्य है.
पूरी विधि विधान से हुई शादी
बता दें यह शादी हिंदू धर्म के अनुसार पूरी हुई. इस शादी में सभी रिति-रिवाज भी किए गए. यहां हल्दी ,मटकोर, नाच- गाना के साथ पंडित जी का मंत्रोच्चार और फिर बरात भी सजी और बारात का आगमन हुआ. जहां शादी के कर्म में सिंदूर दान, प्रीतिभोज और फिर विदाई हुई. बताते चलें कि इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी भी पहुंचीं और कहा कि दृश्य बहुत सुंदर है और यह है हमारी परम्परा है.
क्यों कराई गई गुड्डा- गुड़िया की शादी
जमशेदपुर में गुड्डा-गुड़िया की शादी कराने की एक परंपरा है. दरअसल, एक छत्तीसगढ़ी परिवार प्रति वर्ष अक्षय तृतीया के बाद शुभ दिन पर गुड्डा- गुड़िया की शादी रचाते हैं. जहां परिवार के साथ पूरा समाज इस शादी में शामिल होता है, जिसमें लाखों रुपये खर्च कर शादी में होने वाले सभी विधि- विधान के साथ शादी कराई जाती है. हल्दी, मंडप से लेकर बरात और शादी के मंत्रोच्चार के बाद विदाई भी होती है. इस साल भी नाच गाना के साथ पूरे उत्साह से गुड्डा- गुड़िया की शादी रचाई गई.
इस परंपरा को निभाने वाले घर के बुजुर्गों ने बताया इस शादी का मूल उद्देश्य परिवार, समाज में खुशहाली लाना है और समाज में छोटे- छोटे बच्चे भी इस परंपरा को भूले नहीं, याद रखें इस कारण से छत्तीसगढ़ के समाज में गुड्डा- गुड़िया की शादी कराई जाती है. जिसमें बच्चे, बड़े सभी भाग लेते हैं और पूरा घरा एक उत्सव के माहौल में रम जाता है.