×

झारखंड में जारी रहेगा गर्मी का कहर, जानें कब से होगी बारिश!

weather

झारखंड में जारी रहेगा गर्मी का कहर, जानें कब से होगी बारिश!

झारखंड में गर्मी  दिनोंदिन बढ़ रही है. लगभग सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है. कुछ जिलों में तो पारा 45 डिग्री भी पहुंच चुका है. राज्यवासी गर्मी से त्रस्त है. राज्य में बिजली और पानी की भी कमी से लोग परेशान हैं. सभी जिलों में आज लू चलने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, शुक्रवार यानी 21 अप्रैल से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है. कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बारिश की संभावना

इस तपती गर्मी में मौसम केंद्र से एक राहत की खबर आयी है. बता दें कि मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल यानी कल से राज्य के अधिकतर जिलों में हल्के और माध्यम दर्जे के मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में परिवर्तन करीब 24 अप्रैल तक देखा जानेवाला है.

बताते चलें कि बुधवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री रहा, जबकि जमशेदपुर का 44.1 तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री  रिकॉर्ड किया गया. हजारीबाग, लोहरदगा और लातेहार जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री  से नीचे रिकार्ड किया गया है.

You May Have Missed