spot_img
Friday, May 3, 2024
Homeझारखंडराजधानी रांची के इन इलाकों में टूटेंगे 90 भवन , नगर निगम...

राजधानी रांची के इन इलाकों में टूटेंगे 90 भवन , नगर निगम ने जारी किया नोटिस

-

राजधानी रांची के लोगों के लिए चिंता की खबर है. अब रांची नगर निगम अब रांची के 90 आवास को तोड़ने वाला है. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह ने आम सूचना जारी किया है जिसके अनुसार रांची के कांके डैम के किनारे बने 66 व बड़ा तालाब के किनारे बने 24 भवनों को तोड़ेगा. सभी भवनों के मालिक को चेतावनी दी गयी है कि अगले 15 दिनों के अंदर भवन को स्वेच्छा से तोड़कर निगम को सूचित करें. अन्यथा निगम बलपूर्वक इन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई करेगा.

क्या है मामला

झारखंड हाइकोर्ट के हाल ही में दिए एक फैसले के बाद नगर निगम के व्दारा यह एक्शन लिया जा रहा है. हाईकोर्ट ने कहा- नदी, नालों,डैम को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा. आदेश के बाद निगम ने सभी भवन मालिकों को फाइनल नोटिस जारी कर घर खाली करने का निर्देश दिया.

बताते चलें कि इन सभी भवनों को तोड़ने का आदेश तत्कालीन नगर आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा वर्ष 2021 में ही दिया गया था. लेकिन नगर आयुक्त कोर्ट के आदेश के विरोध में लोग आरआरडीए ट्रिब्यूनल में चले गये थे. यहां निगम के कार्रवाई को सही ठहराते हुए सभी केस को वापस नगर आयुक्त कोर्ट भेज दिया गया. इसके बाद अवैध भवनों को रेगुलराइज करने की चर्चा सरकार के स्तर से चली. इस पर निगम ने कार्रवाई रोक दिया था.

इनके भवनों को तोड़ने का आदेश

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार कांके डैम के किनारे बने निरंजन मेहता, अल्ताफ हुसैन, सकलदेव सिंह, मधुसूदन सिंह, विद्यानंद सिंह, वेंकटेश्वर गुप्ता, नानो किशोर प्रसाद, कन्हैया लाल, सत्य प्रकाश सेठ, सुमंत सिंह, सुषमा पांडेय, उषा किरण-विनिता खन्ना, धर्मेंद्र कुमार, रमेश अग्रवाल, भवन शर्मा, जयनाथ गुप्ता, शिवपूजन शर्मा, कुंदन कुमार, विश्वनाथ ओझा, देवपूजन सिंह, उत्तम गोराय, ओमप्रकाश, सारो देवी, तारकेश्वर तिवारी, राजीव रंजन सिंह, सुमन सिंह, मृत्युंजय लाल, रिंकू देवी, शशि पांडेय, बिंदु देवी, वीना देवी, ममता सिंह, भगत राज, पप्पू कुमार, जोगेंद्र शर्मा, विनोद पंडित, रितूदेवी, बीरा उरांव, मनोज चौधरी, नवीन वर्मा, शीला देवी, सुमन देवी, सोनी देवी, सीता देवी, संतोष रवि, संतोष, नरेश प्रसाद, अंजूदेवी, पिंकी देवी, जतन देवी, गायत्री देवी, ओमप्रकाश सिंह, इंदू देवी, मिथिलेश प्रसाद, नरेश विश्वकर्मा, गुड्डी गु शर्मा, संजय सिंह, गौतम सिंह, ज्ञानरंजन सिंह, जोगेंद्र सिंह, पूनम झा, अन्नू गुप्ता, अनिता देवी, अरुण गुप्ता, हैप्पी किंगर, इनफ्रेडेड प्राइवेट लीमिटेड.

बड़ा तालाब के किनारे बने

बंधुकच्छप व अमरजीत कच्छप, लेक व्यूकार वाशिंग सेंटर व कैपिटल जिम, झारखंड बंगाल रोडवेज, चिकेन रिटेल आउटलेट, अमम्द पॉल्ट्री, राजा पॉल्ट्री, शौकत अली, सना ट्रेडर मंजार मोसूद, वेस्पा अपरीला ऑटो प्लेक्स, यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज, शरद कच्छप-ज्ञान कच्छप, फूल कच्छप-शंकर कच्छप, आरुष कच्छप-आरुस होटल, मो इरफान, मो सम्मुद्दीन, मो ताहा, मो शाहनवाज ऑप्टीकल, यतेंद्रनाथ सिंह, विनोद गुप्ता, मंटू कुमारी शर्मा माहिल उद्योग बाजार, अरुण कुमार महादेव टाइल्स, निखिल पोद्दार, प्रीति कुमारी व एमके उरांव.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts