झारखंड के 11 जिलों में लू अलर्ट जारी, गोड्डा में पारा 45 डिग्री के पार
झारखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान 42 डिग्री से पार पहुंच जा रहा है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने झारखंड के 11 जिलों के लिए मंगलवार से दो दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में कुछ जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसवां और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में लू चलने की संभावना है।
गोड्डा में तापमान पहुंचा 45 डिग्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को गोड्डा सबसे अधिक गर्म रहा. बता दें सोमवार को गेड्डा का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं डालटनगंज में 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। देवघर, गढ़वा और जमशेदपुर में क्रमश: 43.2 डिग्री सेल्सियस, 42.8 डिग्री सेल्सियस और 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मौसम विभाग और सरकार ने लोगों को दिए सलाह
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है, इसलिए जितना हो सके घर पर ही रहें. झारखंड सरकार ने लू की चेतावनी की देखते हुए लोगों से दिन के समय घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त पानी पीने, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने और सिर को कपड़े, टोपी या छतरी से ढकने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से लू से थोड़ी राहत मिल सकती है और राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है.