हेमंत सरकार राज्य के बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है : दीपक प्रकाश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार को राज्य सरकार से तत्काल नियोजन नीति बनाने की मांग की है. दीपक प्रकाश ने कहा- हेमंत सरकार राज्य के 30 लाख बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रही है और साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार पर झारखंड के छात्रों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है.
3 वर्ष में सिर्फ 357 लोगों को मिला रोजगार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हेमंत सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल में सिर्फ 357 लोगों को ही नौकरी दे पाई है. और इतने से ही अपना पीठ थपथपा रही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने दावा किया था कि राज्य में प्रतिवर्ष 5 लाख युवाओं को नौकरी दिया जाएगा, नहीं तो बेरोजगारी भत्ता. इसमें असमर्थ होने पर हेमंत सोरेन की सरकार ने कहा था कि इस्तीफा दे देंगे लेकिन आज ये सरकार रोजगार देने की कौन कहे, रोजगार छीनने वाले साबित हो रहे हैं. आज सरकार कई विभागों के कर्मचारियों पर कहर बरपा रही, यहां पारा अनुबंध कर्मी कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे हैं, भीख मांगने को मजबूर हैं परंतु सरकार का कोई प्रतिनिधि इनसे बात करने को तैयार भी नहीं है।
सरकार युवाओं को बार-बार परेशान कर रही है
दीपक प्रकाश ने कहा कि कभी भाषा विवाद तो कभी स्थानीय नीति और कभी नियोजन नीति के नाम पर सरकार युवाओं को बार-बार परेशान कर रही है. इस सरकार की ना तो नीति साफ है और न ही नियत.