×

हेमंत जी आपसे राज्य नहीं संभलेगा, गुरुजी को गद्दी सौंप दीजिएः रघुवर दास

rff

हेमंत जी आपसे राज्य नहीं संभलेगा, गुरुजी को गद्दी सौंप दीजिएः रघुवर दास

कुछ दिनों पहले झारखंड बीजेपी की तरफ से राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का वीडियो शेयर किया गया था.इस विडियो को लेकर झारखंड की सियासत गर्म हो गई है. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहा है. इसी क्रम में पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी सीएम हेमंत पर निशाना साधा है.

रघुवर दास ने किया ट्वीट

रघुवर दास ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्टाचारी बताया है। उन्होंने कहा है कि ” देश में शायद पहली बार भ्रष्टाचार में सीधे CMO लिप्त है, CM तो पहले से आरोपी हैं। हेमंत जी आपसे राज्य नहीं संभलेगा। गुरुजी को गद्दी सौंप दें। वे 3 बार मुख्यमंत्री बने। आपने पुत्र का फर्ज नहीं निभाया, उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। एक बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर टर्म पूरा करने दें”


रघुवर दास ने सीएम सोरेन को दी सलाह

रघुवर दास ने कहा कि” यदि गुरुजी बीमार हैं तो अपने ही परिवार से अपने भाई या भाभी को मुख्यमंत्री बना दें। परिवारवाद से निकली पार्टी से यह तो उम्मीद नहीं की जा सकती है कि दल के किसी दूसरे सक्षम नेता को यह सौभाग्य प्राप्त हो सके।”

रघुवर दास ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि- झारखंड में सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबी हेमंत सरकार के रोज नए कारनामे सामने आ रहे हैं. पूरी सरकारी मशीनरी सिंडिकेट, कमीशनखोरी और अवैध वसूली में लगी हुई है. मुख्यमंत्री ने विधायक प्रतिनिधि को पकड़े जाने के बाद भी नहीं हटाया. अब इनसे कार्रवाई की उम्मीद बेकार है. इसलिए अब उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.

You May Have Missed