×

रामगढ़ उपचुनाव में इन दो पार्टियों के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर, जल्द होंगे चुनाव

ec

रामगढ़ उपचुनाव में इन दो पार्टियों के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर, जल्द होंगे चुनाव

रामगढ़ से ममता देवी की विधायिकी जाने के बाद जिले में उपचुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है. निर्वाचन आयोग से मिले संकेतों के अनुसार 15 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। इस चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां आजसू और कांग्रस के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.

ये हो सकते हैं प्रतिनिधि
इस उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं और आजसू पार्टी से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के उम्मीदवार बनने की प्रबल संभावना है. संभावना जताई जा रही है कि, कांग्रेस और आजसू इन दोनों को ही अपना उम्मीदवार चुन सकती है.

भाजपा और झामुमो ने उम्मीदवारों का नहीं किया है ऐलान
बताते चलें कि भाजपा और झामुमो पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया हैं.झारखंड में भाजपा और आजसू की राजनीतिक हमजोली काफी मजबूत दिखाई दे रही है.सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव में भाजपा द्वारा प्रत्याशी दिए जाने की संभावना नगण्य है। साथ ही कुछ नेता रामगढ़ से झामुमो को चुनाव लड़ने का सुझाव भी दे रहे हैं।

इस उपचुनाव में आजसू के अपने परंपरागत सीट पर फिर से कब्जा करने की चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (यूपीए) के लिए अपनी सीट बचाने की बड़ी चुनौती होगी. अब देखना ये होगा कि इस कांटे की टक्कर का विजेता कौन होता है.

You May Have Missed