JAC 2023: इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे 30 या 31 मई को होगा जारी
इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 30 या 31 मई को जारी हो जाएगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसकी अंतिम चरण की तैयारी में लगा है। रिजल्ट संबंधित सारी प्रक्रियाएं सोमवार तक पूरी कर ली गई तो 30 मई को ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, वहीं अगर इसमें एक दिन की देरी हुई तो 31 मई को नतीजे जारी किये जाएंगे। इंटरमीडिएट आर्ट्स में करीब 2.12 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसकी परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थी। 23 मई को ही जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी किया है। जैक ने 24 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था, जिसके एक महीने में परिणाम जारी किये जाने शुरू किये गये।
23 मई को जारी हुआ मैट्रिक इंटर साइंस का रिजल्ट गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 23 मई को ही मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी | राशिफल कर दिया था। मैट्रिक की परीक्षा में 95.38 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इनमें से 66.23 फीसदी बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया वहीं 31.05 फीसदी बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए। 2.37 फीसदी बच्चों को थर्ड डिवीजन आया। मैट्रिक में 4,35,718 बच्चे शामिल हुए जिसमें से 4,05,559 बच्चे पास हुए।
इंटर साइंस की परीक्षा में 81.45 फीसदी बच्चे पास हुए। 90.60 फीसदी को फर्स्ट डिवीजन मिला वहीं 9.37 फीसदी बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए। थर्ड डिवीजन से पास हुए बच्चों की संख्या 0.2 फीसदी थी। साइंस की परीक्षा में 73,833 बच्चे शामिल जिनमें से 60, 134 बच्चे सफल रहे। गौरतलब है कि झारखंड सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि मैट्रिक में प्रथम 3 स्थानों पर रहे बच्चों और इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉप-3 बच्चों को नगद पुरस्कार, लैपटॉप, टैब और स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया जाएगा।