×

JAC board ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट किया जारी , 12वी आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे बाद में।

JAC board ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट किया जारी , 12वी आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे बाद में।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड ने 10वी और 12वी का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार मौजूद रहे। मैट्रिक में 95.38% और इंटर विज्ञान में 81.45% विद्यार्थी सफल रहे हैं। वही अभी 12वी कॉमर्स और आर्ट का रिजल्ट आना बाकी है।

मीट्रिक और इंटर साइंस टॉपर्स

मैट्रिक में टॉप
1- श्रेया सोनगिरी, जमशेदपुर
2- सौरभ कुमार पोल ,दुमका
3- दीक्षा भारती ,हजारीबाग
3- दीप मित्रा बोकारो ,चास

इंटर साइंस टॉपर
1- दिव्या कुमारी, रामगढ़
2- खुशी कुमारी ,रांची
3- प्रियंका घोष, रांची
3- पवन कुमार राणा ,हजारीबाग

बता दें कि झारखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक इनाम योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, जैक बोर्ड परीक्षा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और आईसीएसई / आईएससी बोर्ड की परीक्षा के शीर्ष तीन रैंक धारकों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिए जाएगा। इसके अलावा अन्य टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक स्मार्टफोन के साथ कुछ पुरस्कार राशि दी जाएगी।

दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने साल 2023 के शुरुआत में ही इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि इस फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार बोर्ड परीक्षाओं के बाद मेधावी छात्रों के परिवारों के शुरुआती वित्तीय बोझ को कम करना चाहती है, इसलिए हमने योजना शुरू की है। बता दें कि 2020 में भी पुरस्कार और सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार इनामी राशि में इजाफा किया गया है।

You May Have Missed