×

झारखंड सरकार फ्री में इन धामों की यात्रा करने का दे रही है अवसर, जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट

aa

झारखंड सरकार फ्री में इन धामों की यात्रा करने का दे रही है अवसर, जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट

झारखंड के बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा करने का सुनहरा मौका है. बीपीएल वर्ग के बुजुर्ग जो स्वयं आर्थिक समस्या के कारण तीर्थ धामों की यात्रा करने में असमर्थ होते हैं वैसे लोगों के लिए राज्य सरकार एक स्कीम लेकर लाई है.अब झारखंड सरकार राज्य के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थधामों की यात्रा करवा रही है. राज्य में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के दूसरे चरण में हिंदू धर्मावलंबियों को ट्रेन से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

सोमनाथ और व्दारका की यात्रा

झारखंड टूरिज्म कल्चर विभाग की डायरेक्टर अंजली यादव ने न्यूज 18 को बताया कि 20 मार्च को 60 वर्ष से ज्यादा आयु के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ हिंदू धर्मावलंबियों को ट्रेन से द्वारका और सोमनाथ के लिए रवाना किया जाएगा. इसमें 1000 बुजुर्गों को तीर्थ पर भेजा जाएगा. साथ ही ट्रेन में उनको सारी फैसिलिटी मिलेगी. फर्स्ट एड से लेकर डॉक्टर के साथ साथ खाने पीने तक, जहां पर वह रुकेंगे वहां होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की गई है. इन लोगों से किसी तरह का कोई भी शुल्क कहीं भी नहीं लिया जाएगा.

15 मार्च कर करें आवेदन

दर्शन के लिए विशेष ट्रेन हटिया स्टेशन से 20 मार्च शाम 5:15 बजे रवाना किया जाएगा. जो बुजुर्ग दर्शन करना चाहते हैं वह 15 मार्च तक आवेदन दे सकते है.

ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी इस तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट www.tourism.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस फोन नंबर पर 0651- 2400981 संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पहले चरण में राज्य के मुस्लिम बुजुर्गों को अजमेर शरीफ की यात्रआ के लिए भेजा गया था.

Previous post

झारखंड के बजरंगी ने पैर गंवा कर भी हिम्मत नहीं हारी, अब खेलेंगे राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप

Next post

रांची रेल मंडल से इस रुट के लिए चलने वाली ट्रेन होंगे डायवर्ट, दो ट्रेनें होंगी प्रभावित

You May Have Missed