‘सिस्टम बेहतर होगा तभी विकास पथ पर आगे बढ़ेगा झारखंड’ : हेमंत सोरेन
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को झारखंड सैन्य पुलिस टीम द्वारा आयोजित पारंपरिक समारोह में पारण पहुंचे. मुख्यमंत्री समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.समारोह में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि-राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सिस्टम का बेहतर होना आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने समारोह में झारखंड पुलिस बल की प्रशंसा की और राज्य की बेहतरी की बात की.
पुलिस बेहतर काम कर रही है: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह में पुलिस बल को खूब प्रशंसा की.और साथ ही उन्हें आश्वासन दिलाया कि अगले 2 वर्षों में राज्य के सभी पुलिस लाइनों और जैप मुख्यालयों का जीर्णोंद्वार होगा. मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य के अंदर विधि व्यवस्था,अपराधिक घटनाओं और महिला उत्पीड़न की घटनाओं को चुनौतीपूर्ण तरीके से लेते हुए पुलिस बेहतर काम कर रही है. राज्य में शांति एवं सौहार्द का वातावरण पुलिस की सक्रियता में ही कायम है.
झारखंड पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
इस वर्ष झारखंड पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी 30% बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल 2445 जवान इस वर्ष तैयार हुए हैं और इनमें 813 महिलाएं हैं. पुलिस बल में महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि- राज्य को बेहतर दिशा देनी है तो बेहतर व्यवस्था खड़ी करनी होगी, राज्य की उन्नति में पुलिस बल की भूमिका अहम होती है. राज्य के सभी पुलिस की वाहिनीओं की व्यवस्था अच्छी की जाएगी.