×

नियोजन नीति को लेकर जेएमएम ने किया बड़ा दावा, जानें…

JMM

नियोजन नीति को लेकर जेएमएम ने किया बड़ा दावा, जानें…

झारखंड हाइकोर्ट के व्दारा राज्य सरकार की नियोजन नीति रद्द करने के बाद राज्य में नियोजन नीति को लेकर आए दिन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं.इसी बीच जेएमएम ने दावा किया कि नए बजट सत्र (2023-24)से पहले झारखंड सरकार नई नियोजन नीति लेकर आएगी. ये दावा जेएमएम के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया है.

जेएमएम का दावा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि- ‘युवाओं के लिए नियोजन नीति अहम मुद्दा है. सरकार इसे लेकर गंभीर है ,उम्मीद है कि बजट सत्र से पहले झारखंड सरकार नई नियोजन नीति लेकर आएगी.’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी नियोजन नीति के रद्द होने को लेकर कहा कि – ये इस राज्य का दुर्भाग्य है. खतियान जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा था, चिंता मत कीजिए, इसकी पूरी जानकारी लेकर इस पर भी न्यायोचित पहल की जाएगी।

अमित शाह पर साधा निशाना
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में जो कहा वह निंदनीय है. उन्होंने अमित शाह के चक्रधरपूर के पिछले दौरे को याद दिलाते हुए उन पर तंज कसा. मीडिया को बताया कि अमित शाह पहले भी चक्रधरपूर आए थे ,उनके आने के बाद से विधानसभा चुनाव में समूचे कोल्हान में भाजपा का सफाया हो गया.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी दावा किया कि 2024 में भाजपा साफ हो जाएगी, भाजपा को 2024 में लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिलेगी।

You May Have Missed