जेपीएससी ने जारी किया कट ऑफ मार्क्स, ऐसे करें चेक
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बुधवार को 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है. 8 महीने बाद कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया है. पूर्व में कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किए जाने पर अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा भी किया गया था इसके बाद मामला झारखंड उच्च न्यायालय में पहुंच गया न्यायालय के आदेश के आलोक में आयोग ने बुधवार को कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया.
किस कैटेगरी का कितना रहा कट ऑफ
कट ऑफ मार्क्स के अनुसार अनारक्षित, इबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का कट ऑफ मार्क्स एक समान 532 रहा. वहीं एसटी का कट ऑफ मार्क्स 479 और एससी का 515 रहा। इस कट ऑफ मार्क्स को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
ऐसे चेक करें कट ऑफ मार्क्स
अभ्यर्थी जेपीएससी की वेबसाइट में जाकर अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर डालकर मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं.आपको बता दें कि ये प्राप्तांक 60 दिनों तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा .इन परिक्षाओं का फाइनल रिजल्ट 31 मई 2022 को जारी हुआ था।
कट ऑफ मार्क्स को लेकर भाजपा नेताओं ने सरकार को घेरे में लिया
झारखंच को पूर्व सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा- “वाह रे सरकार। JPSC अभ्यार्थियों के साथ एक बार फिर हेमंत सरकार ने भद्दा मजाक किया है। एक और पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का ढोंग कर रही है, वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग, OBC, EBC, BC और EWS सभी के कट ऑफ मार्क एक समान रखे गए हैं।”
साथ ही बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया और कहा कि- “सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ एक बार फिर भद्दा मजाक किया है। ओबीसी को 27% आरक्षण का ढोल पीटने वाली सरकार में #JPSC की सिविल सेवा परीक्षा में OBC, EBC, BC और EWS सभी के कटऑफ बराबर तय किया है। अब कल को इस उटपटांग फैसले को भी न्यायालय में चुनौती दी जाएगी तो हमारे सीएम साहब नाराज हो जाएंगे और चुनौती देने वाले की वंशावली खोजने लगेंगे। इन उटपटांग फैसलों से अपना और राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के बजाय नीतिगत फैसले लीजिए और युवाओं के भविष्य की चिंता करिए।”