जेपीएससी अब इन पदों पर करेगा नियुक्तियां, जानें
झारखंड में शिक्षण से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी जल्द ही राज्य में विभिन्न पदों पर नियुक्ति करने वाला है. इस बार राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, प्रिंसिपल के पदों पर सीधी नियुक्ति होने वाली है । आपको बता दें कि इन पदों के लिए विज्ञापन वर्ष 2016,2018 ,2019, 2022 में ही जारी हुआ था. जेपीएससी ने इन पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि पहले ही जारी कर दी है.
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
राज्य के विश्वविद्यालयों,कॉलेजों और स्कूलों में 223 असिस्टेंट प्रोफेसर , 30 लेक्चरर, राज्य के 59 प्लस टू स्कूलों में प्रिंसिपल के 39 पदों पर भी सीधी नियुक्ति होगी। इसी तरह स्वास्थ्य, नगर विकास और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग में भी लेक्चरर, असिस्टेंट इंजीनियर और डेंटिस्ट की नियुक्ति की जाएगी. असिस्टेंट इंजीनियर के 63, और डेंटिस्ट के 38 पद पर नियुक्ति होनी है. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभिन्न विषयों के 30 लेक्चरर की नियुक्ति होगी इसमें और असैनिक अभियंत्रण(सिविल इंजिनीयरिंग) के 20 और रसायन शास्त्र(केमेस्ट्री) के 10 लेक्चरर की नियुक्ति होगी.
कब होंगे इंटरव्यू
इन पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे. जेपीएससी ने सभी पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि निर्धारित कर दी है.जिसमें पॉलिटेकनिक कॉलेजों के लेक्चरर में केमिस्ट्री पद के लिए 21 फरवरी और सिविल पद के लिए इंटरव्यू 28 फरवरी को होगी. असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 63 पदों पर नियुक्ति होगी, नियुक्ति दो विज्ञापन के तहत की जाएगी 18/2018 विज्ञापन संख्या में 57 पदों के लिए इंटरव्यू 13- 14 फरवरी को होगी. वही 8/2019 विज्ञापन संख्या में 6 पदों के लिए इंटरव्यू 15 फरवरी को ली जाएगी. स्वास्थ्य विभाग में डेंटिस्ट के 38 पदों के लिए इंटरव्यू 7 से 9 फरवरी तक ली जाएगी.