×

झारखंड में 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू : हेमंत सोरेन

HS

झारखंड में 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू : हेमंत सोरेन

राज्यपाल रमेश बैस के 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को वापस करने के बाद झारखंड में सियासत फिर से गरमा गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी बात पर अडिग हैं, उनका कहना है कि राज्य में 1932 का खतियान हर हाल में लागू होगा. दरअसल, आज मुख्यमंत्री जुगसलाई रोड और ब्रिज का उद्घाटन करने जमशेदपुर पहुंचे. वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं.

राज्यपाल से करेंगे बात
सीएम सोरेन ने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर राज्यपाल से बात करेंगे. राज्यपाल की शंकाओं और परेशानियों को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री सोरेन ने यह भी बताया कि राज्यपाल क्या चाहते हैं ये देखने, जानने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.

झारखंड की अस्मिता बचानी है तो 1932 का खतियान लागू करना ही होगा
हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि हमारी सरकार जनता के व्दारा चुनी गई है, जनता के हित में काम करना हमारी प्रथमिकता है. अगर 1932 लागू नहीं कर पाएंगे तो फिर यहां के लोगों की पहचान कैसे बचेगी, यहां के लोगों की पहचान को बचाना है तो 1932 का खतियान लागू करना ही होगा.

You May Have Missed