spot_img
Saturday, May 4, 2024
Homeझारखंडझारखंड के इस शहर में मोबाइल वितरण मेले का हुआ आयोजन,जानें

झारखंड के इस शहर में मोबाइल वितरण मेले का हुआ आयोजन,जानें

-

आपने अपने गांवों,कस्बों में लगने वाले मेलों के बारे में सुना होगा और देखा भी जरुर ही होगा. लेकिन जमशेदपुर में लगे इस अनोखे मेले के बारे में शायद आप पहली बार जानेंगे. जमशेदपुर के साकची थाना परिसर में मोबाइल वितरण मेला का आयोजन किया गया. दरअसल, यह मेला पुलिस प्रशासन के व्दारा आयोजित किया गया था. इसमें शिविर लगाकर 500 से अधिक लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन पुलिस के व्दारा वापस किए गये हैं.

जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया-
इस मोबाइल वितरण मेले में जिले के एसएसपी प्रभात कुमार भी इस मौजूद थे और उन्होंने इस मेले के आयोजन का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि – ‘ जब मैंने जिले में पदभार संभाला था, तब यह मुझे एहसास हुआ कि जिले में बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल गुम हुए हैं जिसपर कोई ध्यान नहीं देता हैं, और उसके बाद एक टीम बनाकर इसपर काम शुरू किया गया. इसका व्यापक परिणाम निकलकर सामने आया.’

दिसंबर में बिस्टुपुर थाना में आयोजित हुआ था
बता दें कि इससे पहले भी बीते दिसंबर के महिने में पुलिस ने बिस्टुपुर थाना में एक शिविर लगाकर लगभग 60 खोये मोबाइल को उनके मालिकों को वापस किया था.

जमशेदपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग के तरफ एक और कदम बढ़या है. पुलिस की इस पहल को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts