झारखंड के इस शहर में आयोजित होंगे बीसीसीआई सीनियर महिला ट्रॉफी के नॉक आउट मैच,जानें
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच के बाद अब राजधानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीसीसीआई सीनियर महिला ट्रॉफी के नॉक आउट मैचों का आयोजन होने वाला है. बता दें कि इन मैचों का आयोजन अगले महिने की 1 से 7 तारीख यानी 1-7 फरवरी तक होगा.
1 फरवरी से खेले जाएंगे मैच
इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले 1 फरवरी को खेले जायेंगे. वहीं क्वार्टर फाइनल के मैच 2 और 3 फरवरी को होंगे. सेमीफाइनल 5 फरवरी को और फाइनल मुकाबला 7 फरवरी को होगा. सभी मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम और मेकॉन स्टेडियम में भी खेले जायेंगे.
इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में रेलवे, कर्नाटक, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु की टीमों ने क्वलीफाई किया है. जबकि क्वार्टर फाइनल के लिए केरल, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें क्वालीफाई हुई हैं. टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में रेलवे और तामिलनाडु के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बीच खेला जायेगा. जबकि तीसरा प्री क्वार्टर यानी फाइनल मैच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जायेगा. प्री क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में केरल, दिल्ली और पंजाब से मुकाबला करेंगी.