लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना…बोले स्थानीय नीति को लेकर सरकार ने मुझे भी ठग दिया
झारखंड में 1932 खतियान , नियोजन नीति और स्थानीय नीति को लेकर लगातार राज्य सरकार पर कटाक्ष किए जा रहे हैं. इस बार झामुमो के अपने विधायक ने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
दरअसल बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार ने मुझे भी ठग दिया। लोबिन ने कहा, सरकार ने 1932 की खतियानी नीति लागू करने के नाम पर उनसे भी ढोल पिटवा दिया।
साहिबगंज की घटना पर बोले लोबिन
साहिबगंज की घटना पर लोबिन ने कहा इस हत्याकांड में शामिल दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही विधायक ने आदिवासियों के हक को मारने पर भी अपनी आवाज़ उठाई है. उन्होने बताया कि संताल के इलाके में आदिवासियों का हक और अधिकार मारा जा रहा है।
दूसरे समाज में शादी करने वाले आदिवासी को आदिवासी की सूची से बाहर किया जाना चाहिए : लोबिन हेम्ब्रम
विधायक ने आदिवासी समाज की एक बड़ी चिंता पर भी बात की उन्होंने बताया कि, शादी कर दूसरे समुदाय के लोग जिला परिषद और मुखिया बन रहे है. जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है। लोबिन ने कहा कि जो भी दूसरे समाज में शादी करे, उसे आदिवासी की सूची से बाहर किया जाना ही चाहिए। अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा अस्तित्व खत्म हो जायेगा।
लोबिन का मानना है कि वे सत्ता में रहकर भी सरकार को आइना दिखाने का काम करते हैं। वे समय-समय पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।