×

लोहरदगा के कल्याण ने किया कमाल, जीता बेस्ट राइटर ऑफ द इयर का सम्मान

KK

लोहरदगा के कल्याण ने किया कमाल, जीता बेस्ट राइटर ऑफ द इयर का सम्मान

सौजन्य-प्रभात खबर

झारखंड के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं है. आज झारखंड के युवा अपनी हुनर से राज्य का नाम देश-विदेश में रौशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के छोटे से जिला लोहरदगा के एक युवा लेखक कल्याण कुमार ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना ली है. अपनी कलम की ताकत से कल्याण सात सुंदर पार भी अपना परचम लहरा रहे हैं. बता दें कल्याण को साहित्य के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट बुक ऑफ इयर और बेस्ट राइटर ऑफ द इयर 2023 से सम्मानित किया गया.

कल्याण ने अब तक 10 पुस्तकें लिखी

कल्याण कुमार ने अबतक कुल 10 पुस्तकें लिखी है. अंग्रेजी भाषा की पुस्तक पॉवर्टी इन इंडिया का पब्लिकेशन न्यूयार्क में हुआ. इसके अलावा उन्होंने मैजिक ऑफ वड्स, मेरी मंजिल, दी जर्नी टू फ्रीडम, दी आर्ट ऑफ पोएट्री, दी असेंड फीलिंग्स, एक हसीन सफर, दी रीयूनियन, फ्रेम ऑफ इमेजिनेशन व बिग एंडएं बेटर नामक पुस्तक लिखी गई है. बिगर एंड बेटर पुस्तक को बेस्ट बुक ऑफ द इयर का अवार्ड के लिए आस्ट्रेलिया में नॉमिमेट किया गया.

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार कल्याण को भारत सरकार की ओर से शानदार प्रदर्शन के लिए साहित्य के सबसे बड़े रवींद्रनाथ टैगोर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा कल्याण को और भी कई पुरस्कार व अवार्ड मिल चुके हैं. कल्याण द्वारा लिखी गई पुस्तक हिमाचल प्रदेश के संत फ़्रांसिसी स्कूल के सिलेबस में शामिल किया जा चुका है. वर्तमान समय मे न्यूयॉर्क पब्लिशिंग एजेंसी के साथ काम करने वाले अकेले भारतीय लेखक कल्याण कुमार हैं.

बता दें कल्याण लोहरदगा के छतर बगीचा निवासी जगदीश प्रसाद यादव व सुनीता देवी के पुत्र हैं उनकी आयु मात्र 17 वर्ष है. कल्याण फिलहाल रांची कपिलदेव स्कूल में 12वीं का छात्र है. कल्याण अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार वाले और दोस्तो को देते हैं.

You May Have Missed