सीनियर कबड्डी टीम के लिए साहिबगंज की ममता का हुआ चयन, अधिकारियों ने दी बधाई
साहिबगंज के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. अब जिले की बेटी कबड्डी के खेल में भी अपना हुनर दिखाएगी.दरअसल 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए साहिबगंज जिले की कबड्डी खिलाड़ी ममता कुमारी का चयन झारखंड टीम में किया गया है. ममता की इस उपलब्धि पर ममता को डीसी, एसपी समेत कई अधिकारियों ने बधाई दी है.
29 टीमें लेंगी हिस्सा
Etv भारत के अनुसार आगामी 23 से 26 मार्च तक हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में देश भर की 29 टीमें हिस्सा लेंगी. खेल अधिकारी प्रतियोगिता के तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हैं.
इस प्रकार हुआ चयन
कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा गढ़वा में 16वीं झारखंड सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें ममता ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रर्दशन के आधार पर ही झारखंड की टीम में ममता कुमारी जगह बनाने में कामयाब रही.
इस उपलब्धि पर उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव मनोज कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चन्द्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा, एंजिला हर्षिता मुर्मू, सोने लाल, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, अशोक साहनी, खेल शिक्षक आदित्य कुमार, वीरेन्द्र साह, बमबम कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.