रामगढ़ में भारी मतों से जीती एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी
झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस दिन का राजनीतिक दलों को काफी बेसब्री से इंतेजार था. बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याथी सुनीता चौधरी को बड़ी जीत मिली। आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी 40 हजार से भी ज्यादा वोट के अंतर से चुनाव जीत गई हैं। सुनीता चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो को भारी मतों से हराया। बीते 27 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतहान हुए थे और आज सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरु की गई थी.
उपचुनाव में पहली बार जीती एनडीए
मालूम हो कि झारखंड में अबतक 5 उपचुनाव हुए हैं. आबतक हुए इन 5 उपचुनाव में एनडीए को पहली बार जीत मिली है. इस जीत से हेमंत सोरेन की सरकार को भी बड़ा झटका लगा है. यह जीत एनडीए के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
बता दें कि जीत के बाद एनडीए खेमें में जश्न शुरू हो गया है। बीजेपी और आजसू पार्टी के कार्यकर्ता ढोल और मांदर के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। नाच-गाकर खुशियां मना रहे हैं। इधर, कांग्रेस और झामुमो कार्यालय में मायूसी छाई है.