अब झारखंड के पठारों पर भी दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन !
सत्र 2023-2024 का आम बजट संसद में पेश हो चुका है. बजट में झारखंड को रेलवे की सौगातें मिली हैं. इसके लिए 43,957 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है. इसके तहत झारखंड के पठारी इलाकों में भी रेल परियोजनाएं शुरु की जा रही हैं. राज्य में हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार और इसके कॉरिडोर पर काम किया जाएगा.
राज्य में चलेंगी 36 रेल परियोजनाएं
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बजट की राशि से राज्य के पठारी इलाकों में भी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन के लिए अलग ट्रैक की जरुरत पड़ती है, इसकी रफ्तार 250 किमी/ घंटा की होती है. पूरे झारखंड में नई लाइन बिछाने. डबलिंग कार्य करने,गेज रुपांतरण को लेकर 36 रेल परियोजनाएं चलेंगी.
13 नई रेल लाइनों का होगा निर्माण
सभी 36 रेल परियोजनाएं रांची,धनबाद,चक्रधरपुर रेल मंडल में चलेंगे इसके तहत 2906 किलोमीटर का काम होगा. साथ ही बजट में 13 नई रेल लाइनों के निर्माण के लिए प्रवधान है और इसके तहत 19 रेल रूटों पर दोहरीकरण कार्य का विस्तार भी दिया जाएगा. सभी योजनाओं के 2 साल के अंदर पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है