झारखंड में अब इन लोगों का नहीं मिलेगा राशन, विभाग ने इनके राशन कार्ड भी किए ब्लॉक
झारखंड में फर्जी राशन कार्ड और डीलरों पर लगातार विभाग की कार्रवाई चल रही है. इसी के मद्देनजर विभाग ने फिर से राज्य के कई कार्डधारकों के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं. बता दें पूर्वी सिंहभूम जिले में 16 हजार 51 उपभोक्ता अब राशन का उठाव नहीं कर पाएंगे. दरअसल ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने एक ही आधार नंबर से दो जिलों में राशन कार्ड बनवाया था. जांच के बाद आपूर्ति विभाग के आहार पोर्टल पर इन्हें ब्लॉक कर दिया है।
विभाग की कार्रवाई
आपूर्ति विभाग के नेशनल पोर्टल पर जब उपभोगक्ताओं के आधार का मिलान किया गया तो पूर्वी सिंहभूम जिले में 35,867 लोगों का पता चला। इसके बाद विभागीय आदेशानुसार कार्ड धारकों का सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत सभी जन वितरण दुकानदारों (डीलरों) को निर्देश दिया गया कि वे कार्ड धारक सदस्यों के पते पर जाकर उनसे बात करें, पूछें कि वे दो जगहों में से कहां का कार्ड रखना चाहते हैं, क्योंकि नियमानुसार वे एक ही जगह अपना कार्ड रख सकते हैं। इनमें से 19 हजार 532 ने कहा कि वे पूर्वी सिंहभूम में बना कार्ड ही रखना चाहते हैं। इसके तहत उनका दूसरी जगह वाला कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। परंतु 16 हजार 51 लोगों का पता ही नहीं चला। उनके दिए पते पर जब डीलर पहुंचे, तो वे नहीं मिले।
पूर्वी सिंहभूम के एसओआर दीपू कुमार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार दोहरे आधार वाले लाभुकों के कार्ड सत्यापन के बाद ब्लॉक कर दिए गये हैं।