×

बाहरियों ने झारखंड को बनाया चारागाह : हेमंत सोरेन

hs

बाहरियों ने झारखंड को बनाया चारागाह : हेमंत सोरेन

4 फरवरी यानी आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. झामुमो के 51वें स्थापना दिवस पर आज धनबाद में झामुमो समर्थक की भीड़ शहर में उमड़ पड़ी. ढोल-नगाड़ा बजाते हुए जुलूस के साथ समर्थक सभास्थल गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. करीब दोपहर के ढाई बजे गोल्फ ग्राउंड में सभा शुरू हुई। टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अध्यक्ष व संचालन मंडली की घोषणा की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया.

हमारी मांगों को असंवैधानिक बताया जाता है : हेमंत सोरेन
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरे में लेते हुए कहा – कर्नाटक में भाजपा सरकार ने स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी तो वह संवैधानिक हो गया, और हमारी मांगों को बराबर असंवैधानिक बताया जाता है। सरना धर्म कोड, 1932 खतियान लाया तो यूपी, बिहार के लोगों को पेट दर्द हो रहा है।

कोरोना में हमारी सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया
मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और कहा कि- हमारी सरकार बनते ही कोरोना महामारी फैल गई, लेकिन हमने बेहतर प्रबंधन से झारखंड को इससे बाहर निकाला। मजदूरों को हवाई जहाज से मंगवाया। दो साल बाद जब जीवन पटरी पर लौटा तो हमने विकास को गति दी। कहा कि संघर्ष और बलिदान झारखंडियों की किस्मत में ही लिखा हुआ है। लेकिन जैसे गुरुजी लड़े, हम भी लड़ते रहेंगे ।

You May Have Missed