×

झारखंड के इस रुट से होकर चलेगी पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरु, जानें टाइम टेबल

train

झारखंड के इस रुट से होकर चलेगी पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरु, जानें टाइम टेबल

गर्मी की छुट्टियां कुछ महिनों में शुरु होने वाली हैं.ऐसे में दक्षिण भारत जानेवाली नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अप्रैल से जून तक दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बता दें आगामी 1 अप्रैल से बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही पटना से सिकंदराबाद के बीच भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन झारखंड के गोमो, बोकारो और रांची होकर पटना से सिकंदराबाद के लिए चलेगी।

जानें स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

-ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल -पटना से 3 अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार व बुधवार को चलेगी। पटना से दोपहर 3:00 बजे खुलकर गया, कोडरमा होकर रात 8:15 पर गोमो, रात 9:20 पर बोकारो व रात 11:25 पर रांची के बाद हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर होकर अलसुबह 3:30 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद -पटना स्पेशल- 5 अप्रैल से 28 जून तक हर बुधवार को चलेगी। हैदराबाद से रात 10:50 पर खुल कर अगले दिन देर रात 1:35 पर रांची, अलसुबह 4:03 पर बोकारो, 4:50 पर गोमो होकर दिन 11:30 पर पटना पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल- 7 अप्रैल से 30 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी। सिकंदराबाद से रात 9:00 बजे खुल कर अगले दिन रात 11335 पर रांची, दे रात 2:03 पर बोकारो, 2:50 पर गोमो होकर सुबह 9:30 पर पटना पहुंचेगी।

You May Have Missed