झारखंड के नए बजट की तैयारी हुई शुरु,बजट के केंद्र में होगा “आम आदमी”
झारखंड सरकार नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नया बजट पेश करने वाली है. बजट की रुपरेखा तैयार की जा रही है. राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने यह संकेत दिए हैं कि इस वित्तीय वर्ष के बजट का केंद्र आम आदमी होगा. इसे ‘लोक बजट’ भी कहा जा सकता है.
जनता से सुझाव लेगी सरकार
इस वर्ष सरकार ने निर्णय लिया है कि बजट में राज्य की जनता के सुझाव को प्राथमिकता दी जाएगी. बजट बनाने का काम शुरू हो चुका है इसके लिए जगह-जगह लोगों से बात शुरू कर दी गई है। अलग-अलग विशेषज्ञों और समाज के विभिन्न तबके के लोगों से बात की जाएगी, सब के सुझाव लिए जाएंगे .उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही नया बजट बनाया जाएगा.
क्या होंगी बजट की मुख्य बातें
गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ापन दूर करने के लिए बजट में यथासंभव प्रावधान किए जाएंगे.
रोजगार सृजन पर होगा फोकस क्योंकि रोजगार होगा तो बेरोजगारी और गरीबी दूर होगी.
सरकार किसानों, राज्य के सबसे गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बजट पर ज्यादा ध्यान देगी।
कृषि और कृषि से जुड़े मसलों को बजट में पर्याप्त जगह मिलेगी.
सभी विभागों से प्रस्ताव आने के बाद ही इस पीपुल्स बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा. लेकिन एक अनुमान के तौर पर बजट का आकार पिछले बजट की तुलना में 10 से 12 फ़ीसदी ज्यादा होगा.