धनबाद में उर्स को लेकर तैयारियां शुरु, इस स्टेशन में होगा 6 ट्रेनों का ठहराव, जानें
झारखंड के धनबाद जिले में उर्स उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. उर्स के दौरान शहर में काफी भीड़ जुटती है, शहर की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. इसके साथ धनबाद रेल मंडल ने भी उर्स उत्सव में शिरकत करने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध कर दी है. इसके लिए चिचाकी स्टेशन पर उर्स उत्सव को लेकर 6 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव देने का फैसला लिया गया है. धनबाद रेल मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है.
इस प्रकार है समय का विवरण
-ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-16:17 बजे व प्रस्थान-16:19 बजे
-ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-10:12 बजे व प्रस्थान-10:14 बजे
-ट्रेन संख्या 13151कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-18:04 बजे व प्रस्थान-18:06 बजे
-ट्रेन संख्या 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस,स्टेशन- चिचाकी, आगमन-08:43 बजे व प्रस्थान-08:45 बजे
-ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-22:50 बजे व प्रस्थान-22:52 बजे
-ट्रेन संख्या 13308 फिरोजपुर -धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-03:04 बजे व प्रस्थान-03:06 बजे
बता दें कि इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव 26 फरवरी से 7 मार्च तक प्रभावी रहेगा.रेल मुख्यालय ने इन ट्रनों को चिचाकी स्टेशन पर केवल उर्स उत्सव के लिए दो मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की अनुमति दी गई है. ताकि उर्स उत्सव में आने वाले लोगों को सहुलियत हो ,वे आसानी से यहां तक पहुंच सके.