रांची से दरभंगा विमान सेवा हो सकती है शुरु, जानें कनेक्टिविटी के लिए कौन-कौन से हैं संभावित रुट –
झारखंड को नए साल में विमान सेवा की सौगात मिल सकती है. नए साल में रांची से दरभंगा के बीच हवाई सेवा शुरु होने की उम्मीद बढ़ गई है.इस मामले को लेकर एयरलाइंस कंपनियां सर्वे कर रही है.मुख्यता कनेक्टिविटी के लिए इन तीन रुटों को चुना गया है.
1.रांची-देवघर-दरभंगा
2.रांची-पटना- दरभंगा
3.कोलकाता- रांची-पटना- दरभंगा-कोलकाता
यात्रियों की संख्या के आधार पर फ्लाइट चलाने का निर्णय होगा.यदि सब कुछ ठीक रहा तो रांची टू दरभंगा फ्लाइट वाया पटना या देवघर शुरु हो सकती है.कोलकत्ता भी इससे जुड़ सकता है.इन शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.फिलहाल इंडिगो और एलायंस एयर ने इस पर हामी भरी है.
रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा- “एयरलाइंस कंपनियां किसी भी रुट का इस्तेमाल कर नई विमान सेवा शुरु कर सकती है.अगर रांची टू दरभंगा फ्लाइट शुरु होती है तो अथॉरिटी उन्हे सुविधाएं उपलब्ध कराएगी”
रांची से देवघर के बीच हवाई सेवा की घोषणा हो चुकी है लेकिन सेवा अब तक शुरु नहीं हुई है.रांची के सांसद संजय सेठ भी रांची से दरभंगा के लिए फ्लाइट की मांग करते रहे हैं.रांची से पटना के लिए पहले से ही फ्लाइट है. इससे रोज 150 यात्री आवाजाही करते हैं.कोलकाता से रांची की भी फ्लाइट पहले से मौजूद है.