spot_img
Tuesday, May 21, 2024
Homeबिहारधौनी को ब्रांड एंबेस्डर बता दो करोड़ की ठगी, परीक्षा की तैयारी...

धौनी को ब्रांड एंबेस्डर बता दो करोड़ की ठगी, परीक्षा की तैयारी करते थे शातिर

-

युवाओं में साइबर क्राइम का चलन बढ़ता ही जा रहा है. पटना से एक ऐसी ही साइबर क्राइम की खबर सामने आयी है. इस मामले में पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है। महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेस्डर बता लोगों को ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पटना में बैठे गिरोह ने पूरे देश नें अब तक 2 करोड़ से अधिक की ठगी की है.शातिरों में से कई पटना में परीक्षा की तैयारी करते थे.

क्या है पूरा मामला

5 दोस्तो का एक ग्रुप है, जो एक साथ दो कमरे के फ्लैट में रहता था. लोगों को झांसा देने के लिए साइबर शातिरों ने धानी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी बना रखी थी। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को ये शातिर अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बताते थे। धोनी की तस्वीर देख लोग भरोसा कर लेते थे और जालसाज को ठगी करने में आसानी होती थी। गिरोह में हर आदमी का काम बंटा हुआ है। गौतम सिम, डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर का जुगाड़ करता था। वहीं आकाश सिन्हा और आकाश छोटू कमरे में बैठकर फोन कर ठगी करता है। भरत और अन्य लड़के एटीएम से पैसा निकालता है। शातिरों ने पुलिस को बताया कि जब भी हम लोग किसी से पैसा ठग लेते हैं तो दूसरा शातिर आधे घंटे के अंदर एटीएम जाकर उसे निकाल लेता है।

पुलिस की रेड के बाद इन शातिरों के पास से पुलिस 1.45 लाख कैश, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, चार डायरी, एक पल्सर बाइक, धानी फाइनेंस नाम की फर्जी कंपनी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह गिरोह लोगों को फोन कर उन्हें लोन देने, इंश्योरेंस करने, जीएसटी भरने, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी कर रहा था।

साइबर शातिरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है- SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो

SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि साइबर शातिरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पटना में बैठकर देश भर के लोगों के साथ ठगी कर रहा था। पुलिस ने नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के गौतम कुमार, भरत कुमार, अस्थावां के आकाश सिन्हा उर्फ छोटू, शेखपुरा के बरबिगहा के राजीव रंजन और पटना सिटी के मालसलामी के आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस नालंदा के प्रत्युश और प्रशांत की भी तलाश रही है। मामले  की पूरी छानबीन चल रही है।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts