×

नए साल में झारखंड में टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, राज्यभर में एक दिन में पी गए लोग इतने करोड़ की शराब,जानें..

liqor

नए साल में झारखंड में टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, राज्यभर में एक दिन में पी गए लोग इतने करोड़ की शराब,जानें..

नए साल के जश्न को लेकर राज्यवासियों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला. राजधानी सहित राज्य भर में नववर्ष के मौके पर लोग करोड़ों की शराब पी गए. आंकड़ों की बात की जाए तो झारखंड में लगभग 45 करोड़ की शराब बेची गई. राजधानी रांची की बात की जाए तो सिर्फ रांची में 31 दिसंबर को 4.53 करोड़ रुपए की शराब बिक्री की गई. रांची में सबसे अधिक शराब की बिक्री का यह रिकार्ड है। 1 जनवरी को भी रांची में खूब शराब की बिक्री हुई है।

फिलहाल 1 जनवरी को हुई बिक्री के आधिकारिक आंकड़े अब तक नहीं आये हैं. लेकिन अनुमान के आधार पर विभाग के सूत्रों के अनुसार रांची में 3 करोड़ से अधिक शराब की बिक्री हुई है। इन दो दिनों 31 दिसंबर और 1 जनवरी के आंकड़े को जोड़कर देखें, तो आंकड़ा 7 करोड़ को पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आंकड़ा सिर्फ रांची का है। नये साल में पूरे झारखंड में हुई शराब की बिक्री का आकलन करें यो यह आंकड़ा 45 करोड़ के आसपास पहुंच रहा है।

क्या कहते हैं पिछले तीन महिने के आंकड़े

झारखंड में पिछले तीन महिने में शराब से लगभग 900 करोड़ का करोबार किया गया है. दिसंबर महिने की बात करें तो राज्य भर में लगभग 330 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी. नवंबर में 279 करोड़ व अक्टूबर में 309 करोड़ की शराब बेची गयी थी।

You May Have Missed