झारखंड के इन 5 मेडिकल कॉलेजों में हो रही है शिक्षकों की नियुक्ति, जल्द करें आवेदन
झारखंड के मेडिकल कॉलजों में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है. बता दें कि 5 मेडिकल कॉलेजों में 161 पदों पर संविदा में नियुक्तियां होनी है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए www.jharkhand.gov.in/health पर विजिट कर सकते हैं.
इन कॉलेजों में होनी है नियुक्तियां
झारखंड के पांच कॉलोजों में शिक्षकों के 161 पदों पर नियुक्तियां होनी है इनमें एनएमएमसीएच धनबाद, एमजीएमसीएच जमशेदपुर, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका, मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज, पलामू और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसरों (एसोसिएट प्रोफेसर के 89 व प्रोफेसर के 72) पर संविदा पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
2 लाख रुपए होगा मानदेय
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने बताया कि- सभी पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। मंत्री परिषद के निर्णय के अनुसार प्रोफेसर को 2.5 लाख एवं एसोसिएट प्रोफेसर को 2 लाख रुपयेमानदेय दिया जाएगा। संविदा आधारित सेवाएं अधिकम 02 वर्ष अथवा नियमित नियुक्ति/प्रोन्नति जो पहले हो तक अथवा 70 वर्ष की आयु तक होगी। दो वर्ष की संविदा अवधि समाप्त होने पर परफॉरमेंस के आधार पर एक बार में एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार वित्त विभाग की सहमति से दिया जाएगा।
बताते चलें कि सभी पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति होगी। इसके लिए रिम्स, रांची के प्रशासनिक भवन में 04 मार्च की सुबह 11.30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है।