झारखंड के कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षिकाओं की होगी भर्ती, जानें कहां कितने पद खाली
झारखंड में शिक्षिका बनने की तैयारी कर रही अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बता दें राज्य के सभी कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षिकाओं की भर्ती होने वाली है. झारखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में एक महीने में 265 शिक्षिकाएं बहाल होंगी। वैसे इन पदों के लिए आवेदन पहले भी लिये जा चुके हैं, लेकिन कुछ ही नियुक्ति हो पाई है, लेकिन अधिकांश जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को एक महीने के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी करने का निर्देश दिया है।
जिलावार सीटों की संख्या
-बोकारो – 10
-चतरा – 18
-देवघर – 14
-धनबाद – 05
-दुमका – 05
-प सिंहभूम-15
-गढ़वा – 30
-गिरिडीह- 16
-गोड्डा – 14
-गुमला – 30
-हजारीबाग 10
-जामताड़ा-07
-खूंटी – 02
-कोडरमा – 11
-लातेहार -08
-लोहरदगा-02
-पाकुड़ – 10
-पलामू – 06
-रामगढ़ – 09
-रांची – 05
-साहिबगंज-09
-सरयाकेला 06
-सिमडेगा-07
-पश्चिमी सिंहभूम -16
शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि -पूर्व निर्देश के बाद भी अब तक जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं की नियुक्ति पूरी नहीं की जा सकी है। इससे पठन-पाठन में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के लिए आवेदन लिये जा चुके हैं, लेकिन आवेदनों की जांच में काफी समय लग रहा है। सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि जिन जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के लिए आवेदन हो गये हैं उनके चयन एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाए। वहीं, जिन जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के बाद भी अगर सभी पदों पर चयन नहीं हो सका है तो फिर से विज्ञापन प्रकाशित कर शिक्षिकाओं के चयन की कार्रवाई की जाए।