झारखंड के इस जिले में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड के कोडरमा जिले में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है. झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट, कोडरमा ने संविदा पर टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में कोडरमा जिला प्रशासन की वेबसाइट https://koderma.nic.in/ पर 16 मार्च 2023 को भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इन विषयों पर होगी नियुक्ति
झारखंड टीजीटी-पीजीटी भर्ती में हिन्दी, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों समेत कई विषयों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन लिए जाएंगे ।
मुख्य तिथियां
ऑफलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15-03-2023
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15-04-2023
उम्र सीमा –
21 वर्ष से 50 वर्ष, आरक्षित वर्गको नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क – 100 रुपए, आरक्षित वर्ग के लिए 50 रुपए।
योग्यता –
टीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बीएड होना जरूरी है। जबकि पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय मेंपरास्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है।
इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन देखें।