×

झारखंड में चलने वाली इन तीन ट्रेनों का रुट बदला, जानें

TRAIN

झारखंड में चलने वाली इन तीन ट्रेनों का रुट बदला, जानें

अगर आप आने वाले कुछ दिनों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. झारखंड के रेल यात्रियों के लिए जरुरी अपडेट है. दरअसल, राजधानी रांची से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत मकुड़ी-विरूर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने वाला है।इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण ही इस रुट में चलने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया जा रहा है.बता दें कि इन ट्रेनों का मार्ग अलग –अलग दिन पर बदले जा रहे हैं.

इन ट्रेनों का बदला गया रुट

-ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ 17/02/2023 एवं यात्रा प्रारंभ 24/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विकराबाद, परली बैजनाथ, पूर्णा, अकोला, वर्धा, नागपुर होकर चलेगी। मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर एवं बल्हारशाह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

-ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ 20/02/2023 एवं यात्रा प्रारंभ 22/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर, वर्धा, अकोला, पूर्णा, परली बैजनाथ, विकराबाद होकर चलेगी। मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, पेद्दपल्ली एवं काजीपेट स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

-ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ 22/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेडचल, निजामाबाद, मुदखेड़, आदिलाबाद, माजरी होकर चलेगी। मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर एवं बल्हारशाह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

You May Have Missed