झारखंड के शंकर ने बिहार की सरस्वती के साथ यूपी के थाने के मंदिर में रचाई शादी
यूपी के कानपुर के पुलिस थाने से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने थाने में ही यवक-युवती की शादी करा दी. युवक झारखंड का था और युवती बिहार की जानकारी के अनुसार दोनों कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमिलिहा गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. इसी दौरान देनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. लेकिन इनके परिजन इनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. युवती ने इस मामले में पुलिस की सहायता ली.
युवती ने पुलिस को बताई समस्या
चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि -वे शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान बिहार की रहने वाली युवती सरस्वती ने पुलिस को अपनी समस्या से अवगत कराया.सरस्वती ने बताया कि वह झारखंड के युवक शंकर से शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन तैयार नहीं हो रहे हैं. सरस्वती ने यह भी कहा, कि कई युवक उसे परेशान करते हैं इसलिए वह जल्द से जल्द शादी करना चाह रही है.
इसके बाद थाना प्रभारी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकर को बुलाया. पुलिस ने शादी के लिए शंकर से बात की. जैसे ही शंकर ने शादी के लिए अपनी सहमति जताई, वैसे ही उन्होंने तुरंत थाने के मंदिर में शादी की व्यवस्था कर दी. दोनों के परिजनों को बुलाकर मंदिर में शादी करा दी गई. शादी के बाद शंकर और सरस्वती बेहद खुश दिखाई पड़े.