झारखंड में इस योजना के तहत जल्द ही खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
राजधानी रांची में 16 से 18 फरवरी तक सहाय योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर खेल निदेशक के कार्यालय में मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रतियोगिता की रुपरेखा को लेकर रणनीतियां तय की गई.
खेल के माध्यम से गलत राह पर बढ़ने वाले बच्चों को दिशा प्रदान करना है: खेल निदेशक
बैठक में खेल निदेशक ने सभी सदस्यों को सहाय खेल योजना के उद्देश्य से अवगत कराया. और बताया कि- इस प्रतियोगिता के माध्यम से गलत राह पर आगे बढ़ने से बचने को छोटी उम्र से ही युवाओं को खेल के माध्यम से सही दिशा प्रदान करने की कोशिश हो रही है.
इन जिलों के खिलाड़ी लेंगे प्रतियोगिता में हिस्सा
यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होगी. इसमें झारखंड के न’क्सल प्रभावित क्षेत्र सरायकेला खरसावां, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा एवं गुमला जिला की टीमें भाग लेंगी.
रांची के इन स्टेडियम में होगा आयोजन
बता दें कि इन खेलों का आयेजन रांची के अलग-अलग स्टेडियम में होने हैं. मंदिर मैदान में फुटबॉल, एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान और बरियातू में हॉकी मैच खेले जाएंगे. ऑक्सीजन पार्क में वॉलीबॉल होगा. एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर खेली जाएंगी.
इस प्रतियोगिता के प्रति लोगों को जागरुक किया जाना है. राजधानी में इसके प्रचार-प्रसार हेतू विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाये जायेंगे. नुक्कड़ नाटक भी कराया जायेगा. इस खेल योजना के बारे में आम जनता तक भी जानकारी पहुंचाई जाएगी.