अचानक फट गई जमीन, घरों में पड़ी दरार, धरती में समा गई….
आपने कभी सोचा है आपके आस पास कभी धरती फट जाए तो कितना भयावाह होगा. फिल्मों में तो आपने इस तरह के हादसे होते हुए जरुर देखा होगा. लेकिन ऐसा हादसा यथार्थ में हुआ है,धनबाद के बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के मोदी डी कोलियरी अंतर्गत बाइस बारह बस्ती व तेतुलमुंडी बस्ती में दरार व गोफ बनने से एरिया में दहशत का माहौल है. अचानक इलाके में ध’माका हुआ और जमीन फट गई, इसके कारण घरों में दरार पड़ गई.
क्या है मामला
संवेदक वाजिद अंसारी ने बताया – बीते रात जोरदार आवाज के साथ एक ध’माका हुआ और जमीन फट गई. मेरे घर के पास एक गैराज क्षतिग्रस्त हो गया ,गैराज का एक बड़ा हिस्सा जमीन में समा गया जिसमें रखे एक पुराना बाइक बिजली मरम्मत की टूलकिट सेफ्टी बेल्ट सहित अन्य सामान जमीन में समा गए. और कई घरों में दरार पड़ गई
वहीं मोहम्मद वाजिद की मानें तो इस हादसे में 2 से ढाई लाख की संपत्ति जमीन में समा गई। वही बगल में रहने वाले व्यवसाई मोहम्मद इश्तियाक अंसारी घरों में दरार पड़ गई दीवारें फट गई, मोहम्मद वाजिद ने मामले की लिखित शिकायत जोक्ता थाने में दी है।
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
17 जुलाई 2006 कुर्बान मियां के घर के आंगन में गोफ बना था लेकिन कोई हानि नहीं हुई थी. 7 अक्टूबर 2011 अरशद शाहबुद्दीन ,नौशाद अमीन, अत्ताउल्लाह राजा के घर पास भी गोफ बना था.
4 जून 2014 सिजुआ एरिया के पास पूर्व मंत्री ओपी लाल के नेतृत्व में धरना दिया गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में से सटे बगल में आउटसोर्सिंग पैच में हैवी ब्लास्टिंग का काम चल रहा है. इसी के कारण उक्त घटना घटी है। गैराज के आसपास यदि आबादी होती तो कई लोगों के साथ अप्रिय घटना हो सकती थी .इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थल की पानी व मिट्टी भराई कर दी जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी की गई।
डेंजर जोन घोषित
बताया जाता है कि दोनों बस्ती को बीसीसीएल व डीजीएमएस ने पूर्व में डेंजर जोन घोषित कर दिया है. वैसे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है गैरेज पुराना था. रविवार होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पाया इसलिए सोमवार को इसकी भराई की जा रही है.