झारखंड के प्लस टू स्कूलों में जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति
झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार अब राज्य के प्लस टू स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति करने वाली है. इसके लिए झारखंड में नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. कार्मिक विभाग की अधिसूचना के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भी प्लस टू शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव कर दिया है.
कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी अधियाचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह कार्मिक विभाग को अधियाचना भेज दी जायेगी. राज्य में 3120 प्लस टू शिक्षक व 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की जायेगी. बताते चलें कि दोनों परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने पूर्व में भी अधियाचना जेएसएससी को भेजी थी. झारखंड हाइकोर्ट द्वारा नियुक्ति नियमावली रद्द किये जाने के बाद जेएसएससी ने अधियाचना वापस कर दी थी. नियमावली में संशोधन के बाद फिर से अधियाचना भेजी जायेगी.
मालूम हो कि अब अनारक्षित वर्ग के वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने झारखंड से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास नहीं है, वे भी इस नियुक्ति के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.