×

रांची के एक ट्रक ड्राइवर की बेटी ने जीता मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का अवॉर्ड

ss

रांची के एक ट्रक ड्राइवर की बेटी ने जीता मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का अवॉर्ड

सौजन्य-नवभारत टाइम्स

झारखंड के युवाओं में कुछ कर गुरजने का पूर्ण जोश भरा है. यहां के युवा अगर ठान लें तो उस काम के पूरा कर के ही रहते हैं. चाहे परिस्थितियां जो भी हो कभी हार नहीं मानते. इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं रांची की सुषमा कुमारी की, जिन्होंने अपने परिवार की परिस्थितियों के सामने घुटने टेकने के बजाय उनसे लड़ कर आज दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. सुषमा ने मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का अवार्ड जीतकर अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे राज्य का मान बढ़ाया है.

सुषमा के पिता ट्रक चलाते हैं

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुषमा रांची के ओरमाझी प्रखंड के रोला गांव की है .वो काफी साधारण परिवार से आती हैं. उसके पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं और मां सब्जी बेचती हैं। सुषमा ने हमेशा अपने लक्ष्य पर फोकस रखा और ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में लगातार जुटी रहीं। उनकी अथक प्रयास रंग लाई अब उन्हें बड़ी कामयाबी मिल ही गई.

बता दें कि सुषमा ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई गांव में ही की। और अभी रांची यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं।

You May Have Missed