झारखंड में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला है. वैसे तो होली के बाद से ही राज्य में मौसम ने करवट ले ली है. राज्य भर में पिछले दो तीन दिनों से बारिश हो रही है. लोग बेमौसम बारिश से परेशान हैं. लेकिन बता दें कि इस बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी.
आज भी बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, आज भी राज्य में दिनभर काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना 70 फीसदी से अधिक है. इसके साथ ही कई जगहों में थोड़ी बहुत गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. बोकारो, रांची, धनबाद, गढ़वा, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. इसके साथ मौसम विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.