झारखंड के इन 2 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर और 2 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, जानें
झारंखंड में लगातार कुछ समय से अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. पुलिस अधिकारियों के तबादले के बाद अब झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है और साथ ही दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
किसे कहां भेजा गया
बता दें कि गढ़वा के उपायुक्त रमेश घोलप तबादला के बाद कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग में भेजा गया. अब शेखर जमुआर गढ़वा के उपायुक्त होंगे.कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया अभिजीत सिन्हा उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद दुमका होंगे .दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो को अतिरिक्त प्रभार मिला है. पलामू प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला है. मनरेगा आयुक्त बी राजेश्वरी को जल छाजन मिशन के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
ट्रांसफर के बाद गढ़वा के डीसी रमेश घोलप ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा-
जोहार..!
“आज उपायुक्त गढवा के पद से ट्रांसफर हो गया. पिछले लगभग एक साल में सरकार की योजनाओं को निष्पक्ष और संवेदनशीलता से योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का का प्रयास रहा. यह मेरे सरकारी सेवा का अविस्मरणीय समय रहा. मुझे सेवा का यह अवसर प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं सरकार को धन्यवाद. इस पदस्थापन के दौरान जिन्होंने हमेशा सहयोग किया गढ़वा के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि गण, आमजन, मीडिया कर्मी एवं गांव से लेकर जिला में पदस्थापित मेरे सहयोगी कर्मी एवं पदाधिकारियों को हृदय से धन्यवाद. जिंदगी लंबी है, जगह छोटी..मिलते रहेंगे. माँ गढ़देवी और बाबा बंशीधर का आशीर्वाद सबों पर बना रहे.” यहाँ पदाधिकारी एवं कर्मियों की बेहतरीन टीम का एक हिस्सा बनकर पिछले एक साल में कई अच्छे कार्य करने का मौका मिला. सफल पंचायत चुनाव, आदिम जनजाति परिवारों का डोर टू डोर सर्वे कर ग्यारह सौ से ज्यादा आदिम जनजाति जनों को पेंशन,राशन एवं अन्य योजनाओं से जोड़ना, मुसहर परिवारों का पहली बार सर्वे कर हज़ार से ज्यादा मुसहर जनों को योजनाओं से जोड़ना, 125 से ज्यादा मुसहर बच्चों को स्कूल में दाखिल करना, बूढ़ा पहाड़ में डोर टू डोर सर्वे कर नक्सली चंगुल से मुक्त लोगों के द्वार पर सरकारी योजनाओं को पहुंचाना, जनता दरबार एवं सरकार आपके द्वार के माध्यम से आमजनों की समस्याओं के समाधान हेतू हरसंभव प्रयास करना, प्रोजेक्ट स्वास्थ्य शुचिता के माध्यम से सरकारी अस्पतालों के व्यवस्था में सुधार से पिछले आठ महीनों में औसतन प्रसव से लगभग 10 हज़ार प्रसव सरकारी अस्पताल में ज्यादा हुए जिसमें गरीबों के करोड़ों रुपयों की बचत हुयी और अवैध रूप से संचालित फ़र्जी अस्पतालों पर कार्रवाइयों से कई गर्भवती माताओं और शिशुओं की जान बची, गरीबों के हक के सरकारी राशन की कालाबाजारी रोकने हेतू लगभग 40 प्राथमिकी, 1.5 लाख kg से ज्यादा राशन ज़ब्त कर प्राथमिकी, हज़ारों अमीर लोगों का राशन कार्ड सरेंडर कराकर गरीब लोगों को जोड़ना, विशेष दिव्यांग जनों के लिए कैंप के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत कर उन्हें पेंशन से जोड़ना ऐसे कई काम है जो केवल यहाँ के कर्मी/पदाधिकारियों के सहयोग से करने का मौका मिला. इसके लिए ख़ुद को खुशनसीब समझता हूं.. पुनः एक बार सभी को धन्यवाद! आभार!