×

झारखंड में टोल रेट बढ़ा, जानें कहां कितने की हुई बढ़ोत्तरी

tp

झारखंड में टोल रेट बढ़ा, जानें कहां कितने की हुई बढ़ोत्तरी

झारखंड में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दिनोंदिन महंगाई आसमान छू रही है. और आप झारखंड के टोल प्लाजा से भी गुजरते हैं तो आपको अधिक टोल भरना होगा. बता दें कि झारखंड में टोल रेट बढ़ गया है.1 अप्रैल यानी आज से आपको महंगी दरों में टोल भरना होगा. मालूम हो कि राजधानी रांची में 5 रु. से लेकर 55 रु. तक टोल रेट में बढ़ोत्तरी की गई है.

कहां कितना बढ़ा है टोल

बुंडू टोल प्लाजा

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बुंडू टोल प्लाजा में कार, जीप, वैन के लिए 115 रुपये में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मिनी बस की दर पहले 190 थी अब इसमें 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ट्रक के लिए पहले 395 रुपये देने होते थे अब इसमें 20 रुपये की वृद्धि हो गयी है. व्यवसायिक वाहनों पर 20 रुपये की वृद्धि 430 रुपये, चार व छह एचसीएम और इएमएमए जैसे वाहनों के लिए 30 रुपये की वृद्धि कर 415 रुपये। और भारी व्यवसायिक वाहनों के लिए 35 रुपये बढ़ा दिए ये हैं।

पुंदाग टोल प्लाजा

ओरमांझी स्थित पुंदाग टोल प्लाजा में हल्के वाहन 115 की जगह 125 रुपये देंगे। रिटर्न ट्रिप के लिए 175 की जगह 185 रुपये देने होंगे। हल्के व्यवसायिक वाहन के 200 और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 रुपये देने होंगे , बस व ट्रक को एक ट्रिप के 415 देने होंगे रिटर्न ट्रिप के लिए 595 की जगह 625 रुपये देने पड़ेगे। थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहनों को 430 की जगह 455 और रिटर्न ट्रिप के लिए 650 की जगह 680 रुपये। सिक्स एक्सेल वाहनों को 620 की जगह 655 और रिटर्न ट्रिप के लिए 930 की जगह 980 रुपये। सेवन या उससे ज्यादा एक्सेल वाहनों को 755 की जगह 795 औऱ रिटर्न ट्रिप के लिए 1135 की जगह 1190 रुपये।

मांडर टोल प्लाजा

मांडर टेढ़ी पुल स्थित टोल प्लाजा में जीप, वैन अन्य हल्के वाहनों को अब 70 की जगह 75 रुपये। रिटर्न ट्रिप के लिए 105 की जगह 110 रुपये। हल्के व्यवसायिक वाहनों को120 और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 180 रुपये। टू एक्सेल बस व ट्रक को 235 की जगह 250 और रिटर्न ट्रिप के लिए 335 की जगह 375 रुपये। थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहनों को 235 की जगह 270 और रिटर्न ट्रिप के लिए 355 की जगह 405 रुपये। सिक्स एक्सेल वाहनों को 370 की जगह 390 और रिटर्न ट्रिप के लिए 555 की जगह 585 रुपये। सात औऱ उससे अधिक एक्सेल वाहनों को एक ट्रिप के लिए 450 की जगह 475 और रिटर्न ट्रिप के लिए 680 की जगह 710 रुपये चुकाने होंगे.

You May Have Missed